दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, परीक्षाओं में गड़बड़ी और छात्र हितों की अनदेखी के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में संगठन के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय में पारदर्शिता और छात्रों को न्याय दिलाने की मांग उठाई।
छात्र नेता अनुराग शुक्ला और शफी खान ने बताया कि विश्वविद्यालय और छात्रावास की स्थिति बेहद खराब है। छात्रावास भवन जर्जर हो चुके हैं, छत से पानी टपकता है, प्लास्टर टूटकर गिर रहा है और शौचालय महीनों से साफ नहीं हुए हैं जिससे परिसर में बदबू फैली रहती है। वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़ा है और स्वच्छ पेयजल के लिए छात्रों को बाहर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। वहीं, सुरक्षा गार्ड न होने से छात्र असुरक्षित महसूस करते हैं।
एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाया कि परीक्षाओं और परिणामों में लगातार गड़बड़ियां की जा रही हैं। कई परिणामों में भारी लापरवाही सामने आई है। हाल ही में घोषित एमबीए परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्रों को फेल कर दिया गया, जो विश्वविद्यालय की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। मध्यप्रदेश में पिछले 8 वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, जबकि हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है और छात्रों से संघ शुल्क भी वसूला जाता है। संगठन ने मांग की कि चुनाव आयोजित किए जाएं ताकि छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग बन सकें।
ज्ञापन सौंपते समय अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, एजाज अंसारी, मोहम्मद वकार, अंकित कोरी और युग ठाकुर सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।