
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मासूम को कुचलने वाले एक हैवान को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया। माढ़ोताल थाना पुलिस ने 6 वर्षीय बालिका से दरिंदगी कर फरार हुए आरोपी को रविवार–सोमवार की दरमियानी रात 12:30 बजे पाटन बायपास से गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी के पास से एक बम भी बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को 6 साल की बच्ची अपनी दादी के घर पर थी, तभी कठोन्दा निवासी बदमाश राहुल यादव ने मौका पाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। इस घिनौनी वारदात ने पूरे इलाके में गुस्सा फैला दिया था।
जांच में सामने आया कि राहुल यादव कोई नया अपराधी नहीं, बल्कि पुराना फरार बदमाश है। वह पहले भी तीन मामलों में पुलिस को चकमा देकर बच निकला था। इस बार पुलिस ने सटीक सूचना पर घेराबंदी की और हथियार सहित दबोच लिया।
अब पुलिस आरोपी से बम मिलने की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी और बड़ी वारदात की तैयारी में तो नहीं था।