Jabalpur News: सरेराह युवक की पिटाई, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के मोनी तिराहा के पास शुक्रवार देर रात एक 19 वर्षीय युवक की सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। बताया गया कि एक ही परिवार के 5 से 7 लोगों ने मिलकर युवक अर्जुन यादव पर हमला किया, जिससे उसके चेहरे और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया।

अर्जुन अपने दोस्तों जिशान खान और आशुतोष चौहान के साथ बाइक से घूम रहा था। इसी दौरान नमन केशरवानी ने आशुतोष को फोन कर मोनी तिराहा बुलाया। वहां पहुंचते ही नमन और उसके परिवार वालों ने लाठी, लात-घूंसों से हमला कर दिया। जिशान और आशुतोष मौके से भाग निकले, लेकिन अर्जुन को पकड़कर बुरी तरह पीटा गया।

अर्जुन ने बताया कि उसका नमन या उसके परिवार से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, संभवतः कुछ दिन पहले नमन और आशुतोष के बीच हुए मामूली विवाद का बदला लिया गया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हुई और कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन करीब 10-15 मिनट तक मारपीट चलती रही।

घटना के बाद अर्जुन ने नमन और उसके परिवार के खिलाफ रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई, वहीं नमन ने भी अर्जुन, जिशान और आशुतोष पर मारपीट का आरोप लगाया। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उन्हें भविष्य में विवाद न करने की हिदायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post