दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। नई कलारी गणेश चौक निवासी संदीप राजवंशकार (21) ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और रात करीब 10 बजे मामा के बेटे सावलीन के घर साहू मोहल्ला गया था।
दोनों इमली के पेड़ के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी मोहल्ले का राहुल वंशकार वहां आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। संदीप के मना करने पर राहुल ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से दाहिने पैर की जांघ में वार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 119(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।