Jabalpur News: जुआ-सट्टे के कर्ज ने ली जान, बेरोजगार बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कर्ज का बोझ और कर्जदारों का दबाव जिसने एक बेरोजगार युवक को जिंदगी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति में नौकरी कर रही मां के बेटे ने सोमवार देर रात अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मां जब तक देख पाती, उसका इकलौता सहारा हमेशा के लिए छिन चुका था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप नामदेव के अनुसार, बजरंग कॉलोनी निवासी रोहित कुमार कश्यप के पिता रेलवे में पदस्थ थे। पिता की मृत्यु के बाद मां को सीएंडडब्ल्यू में अनुकंपा नियुक्ति मिली। रोहित बेरोजगार था और जुआ-सट्टे की लत में डूब गया था। देर रात सूचना मिलने पर विवेचक अनिल तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से साक्ष्य और फिंगरप्रिंट एकत्र किए गए।

सूत्रों का कहना है कि बेटे के बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए मां ने ईसीसी सोसायटी से लोन लिया था, लेकिन इससे भी पूरा कर्ज नहीं उतर पाया। कर्जदार लगातार युवक पर दबाव बनाते और परेशान करते थे।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ है कि जुआ-सट्टे की लत और कर्ज के बोझ ने एक मां की गोद उजाड़ दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post