दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गे फ्रांसिस फर्नांडीज को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोचा। फ्रांसिस के खिलाफ ओमती समेत जिले के अन्य थानों में धोखाधड़ी, अपहरण, ठगी और चोरी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर धारा 420, 363, 419, 382 और 381 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं। बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी मामलों के खुलासे की संभावना है।
Tags
jabalpur