News update : वाटरफॉल में डूबे तीन छात्र, स्कूल के बाद घूमने निकले थे, रेस्क्यू के बाद मिले शव



दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में घूमने गए तीन स्कूली छात्र डूब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शव पानी से बरामद कर लिए गए। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शाम को निकले थे घूमने, रात तक नहीं लौटे

जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र स्कूल से घर लौटने के बाद शाम को वाटरफॉल घूमने निकले थे। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले। आशंका के आधार पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

गहराई में डूबे मिले शव

करीब रात 11 बजे तक चले सर्च ऑपरेशन में तीनों छात्रों के शव गहराई से निकाले गए। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

ये थी छात्रों की पहचान

  • तनमय शर्मा, निवासी संस्कार सिटी – कक्षा 12वीं, चावरा विद्यापीठ

  • अश्विन जाट, निवासी धुवघट – कक्षा 12वीं, उत्कृष्ट विद्यालय

  • अक्षत सोनी, निवासी गोकुल नगर – कक्षा 12वीं, उत्कृष्ट विद्यालय

Post a Comment

Previous Post Next Post