दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। ताजा मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मामूली मोबाइल रिचार्ज को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरफ़ाना अंसारी नामक महिला ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गत दिवस वह अपने भाई मोहम्मद अखबार के घर गई थीं। वहीं पर मोबाइल रिचार्ज को लेकर उनके भाई और पड़ोसी रिहान के बीच कहासुनी हो गई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि रिहान ने मोहम्मद अखबार की कॉलर पकड़ ली, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।
लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। अगले दिन सुबह लगभग 6:30 बजे रिहान ने अपने परिजनों के साथ बदला लेने की नीयत से मोहम्मद अखबार के घर पर धावा बोल दिया। अरफाना ने बताया कि रिहान अपनी मां नूरजहां, पिता, भाई सलमान और अन्य लड़कों के साथ घर में घुस आया और बदले की भावना से हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले लाल मिर्च झोंककर मोहम्मद अखबार, रुकसाना, जावेद, सोहिब और आसाब हुसैन को अंधा करने की कोशिश की और फिर चाकू एवं अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अरफाना को जब पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी, तो वह तुरंत वहां पहुंचीं और देखा कि सभी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत हनुमानताल थाना पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अरफाना अंसारी की शिकायत पर रिहान, उसकी मां नूरजहां, भाई सलमान और अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरकार जबलपुर में लगातार बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है? मामूली बातों पर होने वाली हिंसक झड़पें न सिर्फ शहर की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन रही हैं, बल्कि आम लोगों में भी भय का माहौल बना रही हैं।