Jabalpur News: बरगी हाईवे पर लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, मोटरसाइकिल, नगदी और मोबाइल बरामद

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में एनएच-34 हाईवे पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीनी गई मोटरसाइकिल, नगदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। वहीं, इस वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

क्या था मामला

बरगी निवासी रामसिंह उर्फ भूरा पटेल (49 वर्ष) ने 3 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 अगस्त की रात लगभग 11:30 बजे जब वह अपनी पान की दुकान बंद कर पेट्रोल लेने खमरिया स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था, तभी गट्टू ढाबा और चूरिया मोड़ के बीच तीन युवकों ने उसे रोककर लाठी से हमला कर दिया। पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए आरोपियों ने उससे ₹5,130 नगद, एक रेडमी 5जी मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जबलपुर की ओर फरार हो गए थे।

सीसीटीवी से मिला सुराग

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध बाइक और युवकों के हुलिए के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 4 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध युवक धाधरा रोड पर देखे गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं:

  • अमन पटेल पिता रवि पटेल (19 वर्ष), निवासी क्रेशर बस्ती, थाना तिलवारा

  • अरुण रजक पिता नारायण रजक (19 वर्ष), निवासी दुर्गा नगर परसवाड़ा, थाना संजीवनी नगर

पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात में शामिल होने और दो अन्य साथियों की मदद से घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर छीनी गई मोटरसाइकिल (एमपी 20 एमवी 7616), नगदी ₹130 और वारदात में प्रयुक्त बाइक (एमपी 20 जेडसी 6218) जब्त कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post