MP News: नरसिंहपुर की कृषि उपज मंडी में यूरिया को लेकर किसानों में मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। जिले की कृषि उपज मंडी स्थित यूरिया खरीदी केंद्र में किसानों के बीच बढ़ते तनाव ने आज फिर हिंसक रूप ले लिया। कतार में खड़े होने को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। किसानों के बीच लात-घूंसे चलते रहे और एक-दूसरे को पीटते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बसंती जिला कार्यालय के अंतर्गत संचालित यूरिया वितरण केंद्र की है, जहां बीते कुछ दिनों से खाद की मांग को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है। सीमित स्टॉक और अव्यवस्थित व्यवस्था के चलते रोजाना किसानों के बीच तनातनी का माहौल बन रहा है।

प्रशासनिक लापरवाही से बिगड़ रही स्थिति

स्थानीय किसानों ने बताया कि यूरिया वितरण केंद्र पर कोई स्पष्ट प्रक्रिया या व्यवस्था नहीं बनाई गई है। न तो पुलिस की मौजूदगी रहती है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने आता है। इससे आए दिन किसानों के बीच विवाद हो रहे हैं, जो अब हिंसक झगड़े में बदलते जा रहे हैं।

वीडियो वायरल, प्रशासन की चुप्पी

आज की घटना का वीडियो किसी किसान द्वारा मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे।

अब तक प्रशासन की ओर से न तो कोई बयान आया है और न ही घटना के लिए ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई की सूचना सामने आई है।

खाद की किल्लत और अव्यवस्था से नाराज़ किसान

किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रहा और बार-बार लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। यूरिया जैसी आवश्यक कृषि सामग्री के वितरण में प्रशासन की यह लापरवाही खरीफ सीज़न में किसानों के लिए एक और परेशानी बनती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post