Jabalpur News: तलवार लहराते पकड़ा गया कुख्यात बदमाश, पुलिस ने इलाके में निकाला जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका 22 वर्षीय कुख्यात बदमाश अमन चक्रवर्ती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गढ़ा पुलिस ने उसे बीती रात मदन महल दरगाह के पास उस वक्त दबोच लिया, जब वह हाथ में तलवार लहराकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन चक्रवर्ती के खिलाफ पहले से ही घर में घुसकर मारपीट, धमकी, और रंगदारी वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसने अपने छह साथियों के साथ मिलकर शक्तिनगर की इंदिरा बस्ती में एक महिला के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। तब गढ़ा पुलिस ने उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमन फरार चल रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि अमन के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इस बार पुलिस उसकी जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाने की तैयारी कर रही है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमन को हथकड़ियों में जकड़कर पूरे इलाके में घुमाया और अपराध से तौबा करने की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post