Jabalpur News: रांझी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन, कांग्रेस नेता बोले - एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही छेड़खानी, लूटपाट और नशे के कारोबार को लेकर जनता में आक्रोश गहराता जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुधीर कुमार दुबे के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर पुलिस अधीक्षक रांझी संभाग और थाना प्रभारी रांझी को ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुधीर कुमार दुबे ने आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में खुलेआम शराब, गांजा, अफीम, इंजेक्शन जैसे नशे की अवैध बिक्री हो रही है और इसमें स्थानीय पुलिस की सहभागिता और उदासीनता साफ दिखाई दे रही है। मोहल्लों और वार्डों के स्तर पर नशे के अड्डे सक्रिय हैं और पुलिसकर्मी खुद इन जगहों पर खड़े नज़र आते हैं। रांझी मानेगांव, मोहनिया, सर्रा पीपल, करौंदी, उदय नगर, शोभापुर, अंबेडकर वार्ड, बापू नगर आदि इलाकों में अवैध शराब और मादक पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसे पुलिस मौन स्वीकृति दे रही है।

पूर्व सचिव दुबे ने गांधी चौक मोहनिया में कॉलेज छात्रा पर हुए प्राणघातक हमले का जिक्र करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर आभार भी जताया, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पुलिस प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो आमजन और जनप्रतिनिधि मिलकर सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post