Jabalpur News: अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, पात्र कॉलेजों में होंगे शिफ्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अपात्र नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ रहे हजारों छात्रों को बड़ी राहत दी है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस प्रदीप मित्तल की खंडपीठ ने आदेश दिया कि सीबीआई जांच में अपात्र पाए गए नर्सिंग कॉलेजों से जुड़े छात्रों को पात्र कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाए।

याचिकाकर्ता संगठन ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह मांग उठाई थी। सुनवाई के दौरान नर्सिंग काउंसिल ने बताया कि नियमों के मुताबिक छात्रों को उसी जिले में शिफ्ट करने का प्रावधान है, जिसके कारण सीटों की समस्या सामने आ रही है।

हाई कोर्ट ने छात्रहित में इस प्रावधान को शिथिल कर दिया और काउंसिल को निर्देश दिया कि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को तत्काल पात्र कॉलेजों में शिफ्ट किया जाए। वहीं, जीएनएम डिप्लोमा छात्रों पर फैसला अगली सुनवाई में लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post