दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बिना नंबर की एक्सिस स्कूटी भी जप्त की गई है।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक डार्क ग्रे रंग की एक्सिस में अवैध शराब लेकर रिछाई मढ़ई से सेक्टर-1 व्हीकल फैक्ट्री के टूटे हुए क्वार्टर से होते हुए बजरंग नगर रांझी की ओर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और मुखबिर के बताए हुलिये का युवक एक्सिस पर बैग रखे आता दिखाई दिया। घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राज उरई पिता राजेश उरई उम्र 19 वर्ष निवासी नवीन दुर्गा मंदिर, चांदमारी तलैया घमापुर बताया। तलाशी के दौरान एक्सिस में रखे दोनों बैग से 300 पाव देशी शराब (कीमत लगभग 15 हजार रुपये) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से शराब और बिना नंबर की एक्सिस जप्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी राज उरई के खिलाफ मारपीट और आबकारी एक्ट से जुड़े पहले से 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।