दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रही सघन चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने महज एक घंटे के भीतर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भावना मरावी एवं पुलिस उप अधीक्षक रेल अंकिता सुलया के मार्गदर्शन में जीआरपी जबलपुर और आरपीएफ स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन पर अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग की जा रही थी।
फरियादी बिनु पासवान, निवासी ग्राम अमहर, थाना नगर उटारी, जिला गढ़वा (झारखंड) ने थाना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 2 वर्षीय पुत्र अभिषेक का अपहरण हो गया है। मामला अपराध क्रमांक 692/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।
तलाशी के दौरान टीम ने इन्द्रा मार्केट में आरोपी अरुण परैहिया उर्फ कालू (25), निवासी ग्राम परसपानी, थाना धुर्वी, जिला गढ़वा (झारखंड) को बालक को ले जाते हुए पकड़ लिया। आरोपी से बालक को सकुशल बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया गया।