MP News: भोपाल में क्लोरीन गैस रिसाव से मचा हड़कंप, कई लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री के केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब गैस फैलने से फैक्ट्री और आसपास के लोगों को आंखों में जलन, आंसू आने और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

सूचना मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रलाइज किया गया, जिससे लगभग एक घंटे में स्थिति काबू में आ सकी।

बताया जा रहा है कि केमिकल स्टोर में पानी भरने से गैस का रिसाव हुआ। आग लगने की आशंका के चलते दमकलकर्मियों ने पानी डाला, जिससे गैस और फैल गई।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की संयुक्त टीम से दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post