दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मोबाइल झपटमारी की वारदात सामने आई। कर्मवीर नगर पिपलानी निवासी मुकुल पटेल (24) अपने घर के बाहर मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक पहुंचे और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
मुकुल ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ झपटमारी का मामला दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर भी उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।