Breaking News: सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, , 21 अगस्त को करेंगे नामांकन

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया।

राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान और उसी दिन काउंटिंग होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक तय था, लेकिन इस्तीफे के कारण अब समय से पहले चुनाव कराए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post