दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देश का इकलौता आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (एओसी) म्यूजियम अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। 1835 में स्थापित यह संग्रहालय करीब सौ साल बाद पब्लिक विजिट के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां 11वीं से 19वीं सदी तक के 2000 से अधिक दुर्लभ हथियार और 895 ऐतिहासिक दस्तावेज संरक्षित हैं। इनमें मंगल पांडे की राइफल मस्कट एमएल एनफील्ड 577, उनकी असली चार्जशीट, दुनिया की पहली मशीन गन, फूल बरसाने वाली तोप और 15वीं सदी की बंदूक जैसी अनमोल धरोहरें शामिल हैं।
लोग अब इस संग्रहालय को हफ्ते में तीन दिन देख सकेंगे। मंगलवार को वयस्कों के लिए ₹200 प्रति व्यक्ति, शनिवार को छात्रों के लिए ₹100 और रविवार को स्कूल बुकिंग के तहत ₹40 प्रति छात्र टिकट रखा गया है। यह संग्रहालय जबलपुर शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर एमसीएमएम कैंपस में स्थित है।
Tags
jabalpur