Jabalpur News: रास्ते में खड़ी भैंस हटाने को लेकर हुआ था विवाद, हथौड़े से हमला कर की गई थी भैया जी यादव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 58 वर्षीय भैयाजी यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दिनांक 13 अगस्त 2025 को करमेता निवासी विमल यादव ने थाना माढ़ोताल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता भैयाजी यादव रोज़ की तरह भैंस चराने के लिए शारदा विहार मैदान की ओर गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। इसी दौरान एक राहगीर ने परिवार को फोन पर सूचना दी कि भैयाजी यादव सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े हैं। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो भैयाजी गंभीर हालत में मिले, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस. गोठरिया, एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में भैयाजी यादव पर ठोस और धारदार वस्तु से हमला कर हत्या की पुष्टि हुई।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में हथौड़ी लिए दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी का नाम ओमप्रकाश चौधरी पिता बलीराम चौधरी (उम्र 28 वर्ष, निवासी टगर थाना माढ़ोताल) सामने आया।

आरोपी ने कबूल किया कि रास्ते में खड़ी भैंस को हटाने के लिए उसने हथौड़ी से मार दिया था। इस पर भैयाजी यादव नाराज हो गए और लाठी से हमला करने की कोशिश की। गुस्से में आरोपी ने हथौड़ी से भैयाजी यादव के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी हथौड़ी, घटना के समय पहने गए कपड़े और टोपी बरामद किए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे, उपनिरीक्षक नीलेश पोर्ते, एएसआई विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश बाजनघाटे, आशीष प्रताप सिंह, अजय लोधी, राहुल सिंह एवं अनिल यादव की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post