दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, डीवीआर और स्कूटी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज गौड, विजय ऊर्फ नाटी बैरागी, आर्यन मल्लाह, प्रेमनाथ ऊर्फ पप्पू मल्लाह और उसकी पत्नी दीक्षा पटेल शामिल हैं। इनमें से प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह के खिलाफ जबलपुर और भोपाल में करीब 55 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
चारों घटनाओं में अज्ञात चोरों ने सूने मकानों और गोदामों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की थी। पीड़ितों में दीपक नैयर, नीरज नारंग, मुक्ति, और हरमिंदर सिंह भामरा शामिल हैं, जिन्होंने गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इन मामलों में बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए थे।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर, एएसपी पल्लवी शुक्ला और सीएसपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।सीसीटीवी फुटेज और सघन पूछताछ के आधार पर आरोपी सूरज गौड और विजय बैरागी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने गढ़ा क्षेत्र में 4 नकबजनियों की बात कबूली और चोरी का माल आर्यन, प्रेमनाथ और दीक्षा को बेचना बताया। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, नीरज तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र पटवा, संतोष जाट, गौरव तिवारी एवं चालक आरक्षक राजेश्वर मिश्रा की अहम भूमिका रही।