दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चोरी और नकबजनी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत तिलवारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गढ़ा थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश यासिन अली उर्फ आसू को उसके साथी रंजीत सोनी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तिलवारा क्षेत्र से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। साथ ही यासिन के विरुद्ध जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन और सिवनी जिलों में दर्ज मामलों के 10 स्थाई वारंट भी तामील किए गए।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
29 मई 2025 को तिलवारा निवासी राकेश राजपूत के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने की झुमकी, चांदी की पायल-बिछिया और एक मोटरसाइकिल (एमपी 15 एनएल 2937) चोरी कर ले गए थे। मामले में थाना तिलवारा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 174/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने यासिन अली की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी रंजीत सोनी के साथ तिलवारा के अलावा नरसिंहपुर, गाडरवारा, लखनादोन, सिवनी, रायसेन और जबलपुर में कई सूने मकानों से लाखों के जेवर और सामान चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपियों की निशानदेही पर सोने की झुमकी, चांदी की पायल और बिछिया बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक, सहायक उप निरीक्षक हरगोविंद पटेल, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, आरक्षक सुनील परवारी, राजेश गुप्ता, अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, डीएसबी के एएसआई धनंजय सिंह, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मात्रे और त्रिलोक पारधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।