दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कुण्डम क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय सुशील साहू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, साहू निवासी ग्राम सदाफल रोजाना की तरह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी टू-व्हीलर से ग्राम मनेरी फैक्ट्री ड्यूटी पर जा रहे थे। करीब 7:40 बजे ग्राम जमगांव के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर डायल-100 उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी कुण्डम लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने सिर में गहरी चोट देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया। मेडिकल ले जाते समय हालत बिगड़ने पर उन्हें रांझी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur