दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी का मामला सामने आया है। वंदना नगर निवासी 18 वर्षीय अमित रजक ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ प्रेस की दुकान चलाता है। बीती रात करीब 2:30 बजे वह अपने दोस्त आदित्य पटैल, शिवा रजक और भाई अमन रजक के साथ मालगुजार परिसर दुर्गा मंदिर के सामने खड़ा था। इस दौरान अंकुश उर्फ अंकी केवट, विक्की पटेल और प्रिंस परिहार वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग करने लगे।
पैसे देने से इनकार करने पर तीनों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर अंकुश उर्फ अंकी केवट ने चाकू से हमला कर अमित के दाहिनी आंख के ऊपर माथे में चोट पहुंचाई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग लिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 351(3) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।