MP News: मुरैना में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। कैलारस थाने के अंतर्गत भटपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार देर शाम एक अज्ञात महिला का शव मिला। जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ से ग्वालियर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 64640 से टकराने के कारण लगभग 55 से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना आलापुर स्टेशन पर दर्ज कराई, जिसके बाद सबलगढ़ जीआरपी पुलिस को भी अवगत कराया गया। वहीं, ट्रैक मैन राजू यादव ने कैलारस थाने में घटना की जानकारी दी।

मृतका ने नीले रंग की छापेदार साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ था। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पहचान की तलाश जारी है।

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में जानकारी हो तो कैलारस थाने के नंबर 9770396622 पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post