दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। पुलिस ने उत्तराखंड की एक बड़ी साइबर ठगी से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर रुद्रपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया आरोपी रोहित कुमार सोनी, निवासी थाटीपुर है, जो ठगों को कमीशन पर बैंक खाते किराए पर उपलब्ध कराता था।
पड़ाव थाना पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि आरोपी स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल में पार्टी कर रहा है। थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने टीम के साथ दबिश देकर रोहित को हिरासत में लिया। रातों-रात इसकी सूचना रुद्रपुर पुलिस को दी गई। बुधवार सुबह उत्तराखंड पुलिस ग्वालियर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।
मामला 19 मई का है, जब रुद्रपुर निवासी हरबंस लाल के SBI खाते से 49,999 रुपए की साइबर ठगी की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि जिस खाते में ठगी की रकम गई, उसमें मात्र तीन दिन में 3 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था।
इससे पहले पुलिस ने मुरादाबाद और आगरा के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी में इस्तेमाल 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 4 पासबुक, 13 चेकबुक, 12 एटीएम कार्ड, 2 क्यूआर स्कैनर, बाइक और कार बरामद की थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने लोगों से करंट अकाउंट किराए पर लेकर ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी के जरिए करोड़ों की रकम उड़ाई है।
पुलिस जांच में जिन नामों का खुलासा हुआ उनमें मनोज सैनी, अजय सैनी, सतपाल सिंह, पुष्पेंद्र उर्फ पोरस कुमार, विशुराज मौर्या, ऋतिक सोलंकी, रोहित कुमार (मुरादाबाद), बसंत (आगरा), रोहित कुमार सोनी (ग्वालियर) और शेरू चौहान शामिल हैं। यह सभी खाताधारकों को ठगों से जोड़कर प्रति खाते पर करीब 80 हजार रुपए का कमीशन दिलाते थे।
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि "ग्वालियर से गिरफ्तार रोहित कुमार सोनी का नाम ठगी के लिए किराए पर खाते उपलब्ध कराने में आया था। रुद्रपुर की पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।"