Jabalpur News: कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर भाजपा ने दर्ज कराई एफआईआर, हिंदू महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
कांग्रेस के पूर्व पार्षद शबान मंसूरी विवादों में घिर गए हैं। उन पर हिंदू त्योहार तीजा के अवसर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने बुधवार को घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

आरोप है कि मंसूरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर "हिंदू महिलाएं तीजा पर शराब पीती हैं" जैसी टिप्पणी की थी। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल हिंदू समाज का अपमान है, बल्कि धार्मिक दंगा भड़काने का भी प्रयास है।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर, योगेश लोखंड़े, जय सचदेवा, मंगन सिद्दीकी, अशोक रोहितास, सर्वेश त्रिपाठी सहित 8-10 कार्यकर्ता 27 अगस्त को थाने पहुंचे और सबूत के तौर पर फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने मामले में धारा 196, 197, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर की पोस्ट पर पूर्व पार्षद शबान मंसूरी का कमेंट और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया  👇




Post a Comment

Previous Post Next Post