दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। बिजली के तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने वाले दो फरार आरोपी मंगलवार रात पुरानी छावनी थाने में सरेंडर कर दिया। तीन महीने से फरार चल रहे इन दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने आरोपियों से दो कारें, एक पिस्टल और 315 बोर का देसी कट्टा जब्त किया है। आरोपियों की पहचान तोतू उर्फ शिवप्रताप सिंह राजावत और शिवम उर्फ कालू तोमर के रूप में हुई है।
हीरा नगर क्षेत्र में 21 मई की रात ट्रांसफॉर्मर से अवैध तार जोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जब मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर फायरिंग कर दी। इसमें बृजमोहन सिंह भदौरिया को गोली लगी और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। मंगलवार रात सूचना मिली कि आरोपी तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास देखे गए हैं। घेराबंदी की तैयारी चल ही रही थी कि दोनों थाने जाकर सरेंडर कर दिए।
थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों पर इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से दो कारें (स्कॉर्पियो व दूसरी कार), एक पिस्टल और कट्टा बरामद किया है। अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।