Bhopal News: नाश्ता कर लौट रहे दो दोस्तों को कार ने कुचला, एक की मौत , दूसरा गंभीर रूप से घायल

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बुधवार सुबह राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिड़ला मंदिर के पास कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विपिन तिवारी (25) पुत्र राजेश तिवारी, निवासी भीमनगर के रूप में हुई है। उसके साथ मोहल्ले का ही दोस्त प्रकाश था। दोनों सुबह नाश्ता करने निकले थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर-15 बाइक को बिड़ला मंदिर टर्निंग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दोनों दोस्त एक साथ हुक्का लाउंज में नौकरी करते थे। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post