Jabalpur News: सतना से लापता युवती डुमना एयरपोर्ट पर मिली, दिल्ली ले जाने की फिराक में था शाहनवाज, मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सतना से लापता हुई युवती जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर युवक शाहनवाज कुरैशी के साथ मिली। दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में थे। पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर एयरपोर्ट पर रोक लिया।

सतना निवासी शाहनवाज कुरैशी युवती को कार से लेकर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और युवती से उसकी पहचान कुछ साल पहले हुई थी। जांच में पता चला कि दोनों दिल्ली रवाना होने वाले थे।

सतना पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जिससे पता चला कि वह एयरपोर्ट पर है। इसके बाद खमरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। युवती ने पूछताछ में बताया कि शाहनवाज उसे दिल्ली घुमाने ले जाने की बात कह रहा था।

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने उसे जबरन दिल्ली ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती और युवक को सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सतना कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post