Jabalpur News: लक्ष्य से कम कर वसूली पर निगमायुक्त की सख्ती, 15 कर संग्रहिताओं और सहायक राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अमले पर कड़ा रुख अपनाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की राजस्व वसूली की समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई न करने पर 15 कर संग्रहिताओं और सहायक राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निगमायुक्त ने बताया कि सभी संभागीय कार्यालयों को बकाया कर की वसूली और रसीदों की संख्या बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिये गये थे। अगस्त 2025 की समीक्षा बैठक में कई संभागों का प्रदर्शन कमजोर पाया गया। इसी आधार पर संभाग-2 के विनोद धुर्वे, संभाग-8 के निखार मिश्रा, राजेन्द्र सोनी, अरविन्द्र सिंह, संभाग-10 के राधामिशन धुर्वे, उदयभान कोल, संभाग-11 के प्रमोद किसपोट्टा, संभाग-12 के गणेश पटैल, राजेन्द्र चौधरी, संभाग-14 के रामप्रकाश सोनी, अजय शुक्ला, संभाग-15 के रामनाथ भूमिया तथा संभाग-16 की सुश्री गीता नेटी, रमाशंकर तिवारी और कृष्ण प्र. प्रजापति को नोटिस जारी किया गया है।

अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि संबंधितों को तीन दिवस के भीतर कम वसूली और रसीदों पर स्पष्टीकरण देना होगा। तय समय में जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post