MP News: इंदौर में पब संचालक ने की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से थे परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के चर्चित पब संचालक और शराब ठेकेदार भूपेंद्र रघुवंशी ने गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उन्होंने महिला मित्र इति तिवारी पर रेप केस की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने और लगातार दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं।

भूपेंद्र ने चार पन्नों के सुसाइड नोट में इति तिवारी के साथ रिश्ते और उसके बाद शुरू हुई ब्लैकमेलिंग का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दो साल तक इति के साथ संबंध रहे। मुंबई जाने के बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू किया। रेप केस लगाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए ले लिए। आईफोन, शॉपिंग, एयर टिकट, सैलून और अन्य खर्च भी उन्हीं ने उठाए। हाल ही में आईफोन-17, फ्लैट और कार की डिमांड भी की गई थी।

भूपेंद्र ने लिखा कि इति ने उनका फोन हैक करवा रखा था और हर वक्त दबाव बनाती रहती थी। उनके मुताबिक, इति अकेले नहीं बल्कि कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें टारगेट कर रही थी।

भूपेंद्र शोशा, पिचर्स और स्कल जैसे तीन पब चलाते थे, लेकिन आर्थिक कारणों से बंद करना पड़ा। बाद में अपोलो टॉवर में ‘कहानी रेस्टोरेंट’ शुरू किया, जिसे कर्ज के चलते बंद करना पड़ा। इसके बाद वे तनाव में रहने लगे थे।

भूपेंद्र के परिवार में पत्नी आरती, एक बेटा, एक बेटी और माता-पिता हैं। उनकी बेटी अमेरिका में आईटी कंपनी में कार्यरत है। परिवार ने उसके इंदौर लौटने तक अंतिम संस्कार टाल दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post