Jabalpur News: बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं, कलेक्टर के आदेश का मिला-जुला असर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से इंदौर और भोपाल की तर्ज पर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा लागू किए गए बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं आदेश का पहले दिन मिला-जुला असर देखने को मिला। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर इस आदेश का पालन तो हुआ।

हेलमेट वालों की संख्या में बढ़ोतरी, लेकिन आदत से मजबूर भी दिखे

कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। हालांकि अब भी कई लोग ऐसे थे जो आदतन हेलमेट नहीं लेकर आए और पेट्रोल न मिलने पर या तो कर्मचारियों से बहस करते नजर आए या फिर मिन्नतें करते हुए पेट्रोल हासिल करने की जुगत में लगे दिखे।

कुछ वाहन चालकों को घसीटना पड़ा वाहन

बिना हेलमेट आए कुछ दोपहिया चालकों को पेट्रोल न मिलने की स्थिति में वाहन को धकेलकर ले जाना पड़ा। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में यह चर्चा बनी रही कि अब हेलमेट न पहनने वालों को सीधे सड़क पर ही सजा मिल रही है।

कुछ स्थानों पर हुआ आदेश का उल्लंघन

हालांकि अधिकांश पंपों में नियमों का पालन किया गया, लेकिन ब्यौहारबाग एवं शहर से दूर कुछ पेट्रोल पंप ऐसे भी थे जहां आदेश को नजरअंदाज कर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया गया। यह कार्य चोरी छिपे किया गया, जहां कर्मचारी या तो पहचान के आधार पर या फिर ग्राहकों की सख्त जिद के चलते उन्हें पेट्रोल दे रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने पंप कर्मचारियों पर दबाव बनाकर पेट्रोल प्राप्त किया।

पंप संचालक बोले- आदेश का पालन हमारी मजबूरी

एक पेट्रोल पंप संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वे ग्राहकों की समस्याओं को समझते हैं लेकिन कलेक्टर का आदेश स्पष्ट है और उल्लंघन की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। आदेश में साफ कहा गया है कि जो भी पेट्रोल पंप संचालक आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल और आपात स्थिति में नियमों में दी गईछूट

प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश आपातकालीन और चिकित्सा से जुड़े वाहनों या परिस्थितियों पर लागू नहीं होगा।

दूसरों से हेलमेट उधार लेकर भरवा रहे हैं पेट्रोल

कई पेट्रोल पंपों पर कुछ लोग बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन से पहुंचे और पेट्रोल पंप पर पहले से खड़े किसी अन्य व्यक्ति से हेलमेट मांगकर पेट्रोल डलवाते हुए देखे गए। इस तरह की गतिविधियां पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, जहां वाहन चालक खुद हेलमेट नहीं पहनते, बल्कि केवल दिखावे के लिए किसी और का हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवा लिया। इससे साफ है कि कई लोग महज नियमों को' धोखा' देने के लिए हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा के उद्देश्य को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post