Jabalpur News: खाद वितरण पर बवाल, किसानों ने किया चक्काजाम, टोकन के बाद भी नहीं मिली यूरिया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले में खाद और यूरिया की भारी किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। सोमवार को टोकन मिलने के बावजूद खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। तकरीबन एक घंटे तक चले प्रदर्शन से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर किसानों को शांत कराया।

टोकन सिस्टम बना परेशानी की जड़

कलेक्टर द्वारा खाद वितरण में पारदर्शिता के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया था। लेकिन किसानों का आरोप है कि टोकन कटवाने के बाद भी उन्हें यूरिया और खाद नहीं मिल रही है। किसान जब डबल लॉक सेंटर पहुंचे तो वहां बताया गया कि यूरिया खत्म हो चुकी है।

कृषि विभाग पर कालाबाजारी का आरोप

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कर्मचारियों की मिलीभगत से यूरिया ब्लैक में बेची जा रही है।

 “यूरिया दो, किसान बचाओ” के लगे नारे

पाटन, शहपुरा और कटंगी के किसानों ने प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की। सुमित सिंह नामक किसान ने बताया, "टोकन कटवा चुके हैं, फिर भी हमें खाद नहीं दी जा रही।" इससे नाराज होकर किसान सड़क पर बैठ गए।

प्रशासन की समझाइश के बाद प्रदर्शन खत्म

जानकारी मिलते ही एसडीएम और एएसपी सूर्यकांत शर्मा की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसानों से बात कर आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी और वितरण में पारदर्शिता बरती जाएगी। इसके बाद किसान शाम साढ़े तीन बजे प्रदर्शन समाप्त कर लौटे।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याएं गंभीर हैं। कृषि अधिकारियों से चर्चा कर डबल लॉक सेंटर के आसपास अतिरिक्त वितरण केंद्र खोलने पर विचार किया जा रहा है, ताकि किसानों को राहत मिल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post