Jabalpur News: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, युवती से 78 हजार की ऑनलाइन ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर उसके खाते से ₹78,280 उड़ा लिए। पीड़िता निशा तामिया (22 वर्ष), निवासी चंडालभाटा गोहलपुर ने पुलिस को बताया कि उसने सुबह करीब 11 बजे SOPSY ऐप से एक ऑर्डर बुक किया था। गलती से ज्यादा ऑर्डर बुक हो जाने पर उसने उसे कैंसिल कराने के लिए गूगल पर SOPSY ऐप का हेल्पलाइन नंबर खोजा और वहां मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। 

संपर्क करने पर ठगों ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज किया और एक BASE APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही उसने वह एप डाउनलोड किया, उसके मोबाइल पर RUST DESK इंस्टॉल हो गया। इसके बाद ठगों ने ऑर्डर कैंसिल करने और रिफंड दिलाने के नाम पर उसके फोनपे ऐप से यूपीआई पिन डलवाया। पिन डालते ही उसके खाते से दोपहर करीब 3:35 बजे 78,280 रुपये कट गए। निशा का फोनपे ऐप इंडियन बैंक खाते से लिंक था। जब उसने बैंक में जानकारी ली तो ठगी का पता चला। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post