दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार सुबह रतलाम जिले के मांगरोल क्षेत्र में पथराव हुआ। इस घटना में पटवारी की कार का शीशा टूट गया, हालांकि वे स्वयं सुरक्षित बच निकले।
जानकारी के अनुसार, पटवारी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन में शामिल होने रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान मांगरोल में धाकड़ समाज के लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। समाज के लोग पहले से ही पटवारी की हालिया टिप्पणी को लेकर नाराज थे और विरोध जता रहे थे।
जैसे ही उनका काफिला प्रदर्शन स्थल से गुजरा, भीड़ ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इस बीच किसी ने अचानक उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया, जिससे वाहन का शीशा टूट गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर प्रदर्शनकारियों को हटाया।
गनीमत रही कि, समय रहते पटवारी वाहन से उतर गए और पत्थर लगने से बच गए। उनके साथ मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को भी चोट नहीं आई। घटना के बाद पटवारी रतलाम शहर की ओर रवाना हो गए।
Tags
madhya pradesh