दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्टंट, डांस और रील बनाने का शौक अब युवाओं पर भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे वीडियो के बाद जबलपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बीते एक सप्ताह में पुलिस ने 190 लोगों के चालान काटकर 83 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।
एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर डीएसपी बीएन प्रजापति और मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह शुक्रवार देर रात खुद गश्त पर निकले। इस दौरान कई युवकों को पकड़कर चालान जारी किए गए और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।
कार की छत पर बैठकर बनाई रील
गौरीघाट निवासी मोहन सेन ने अपने दोस्तों के साथ चलती कार की छत और दरवाजों पर बैठकर वीडियो बनाया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसकी कार का 3 हजार रुपए का चालान काटा और नोटिस भेजा। साथ ही दोबारा नियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी।
माही किन्नर का डांस वीडियो
फ्लाईओवर के केबल-स्टे ब्रिज पर डांस करती माही शुक्ला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पुलिस ने उसे तलाशकर समझाइश दी और हिदायत दी कि भविष्य में फ्लाईओवर या सड़क पर इस तरह के वीडियो न बनाए। माही ने गलती मानते हुए कहा कि उसका उद्देश्य केवल जबलपुर को मिली इस सौगात की खुशी मनाना था।
‘पीके’ स्टाइल वीडियो बनाने वाले की तलाश
एक अन्य युवक ने आमिर खान की फिल्म पीके के किरदार की नकल करते हुए फ्लाईओवर पर वीडियो बनाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और ब्रिज पर 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी गई है।
चेतावनी के बावजूद नहीं मानी बात
कुछ वीडियो में बाइक पर 5-6 लोग सवार होकर फोटो सेशन करते दिखे तो कहीं कार पर खड़े होकर रील बनाई गई। यहां तक कि डीजे लगाकर सड़क पर डांस करने वाले वीडियो भी वायरल हुए। पहले पुलिस ने केवल चेतावनी दी थी, लेकिन बार-बार नियम तोड़े जाने के बाद अब कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने कहा है कि फ्लाईओवर पर स्टंट और रील बनाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। सभी से अपील की गई है कि नियमों का पालन करें, अन्यथा आगे एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।