Jabalpur News: 16 थानों के गुंडों की पुलिस लाइन में निगरानी परेड, अपराध छोड़ने की दिलाई गई शपथ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को पुलिस लाइन में शहरी क्षेत्र के 16 थानों के गुंडा-बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी परेड कराई गई। परेड में शामिल बदमाशों को पुलिस अधिकारियों ने शपथ दिलाई कि वे आगे अपराध की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अपराध किया गया तो सीधे जेल की राह पकड़नी होगी। इस दौरान बॉडी ऑफेंस और प्रॉपर्टी ऑफेंस से जुड़े आदतन अपराधियों की विशेष परेड कराई गई।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में 200 से अधिक गुंडा-बदमाश चिन्हित हैं। इन्हें लेकर थाना एवं चौकी स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कुछ दिन पहले भी हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर परेड कराई गई थी।

इस बार नए लिस्टेड गुंडों और बदमाशों पर विशेष फोकस किया गया। अधिकांश पुराने बदमाश या तो जेल में हैं या शहर से बाहर। परेड में मौजूद सभी बदमाशों को साफ निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्र में उपद्रव न करें, माहौल खराब न करें और शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post