दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। दिनदहाड़े हो रही वारदातों से स्थानीय लोग दहशत में हैं। बीते 24 घंटों में चोरों ने दो सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पार कर दिए। वहीं, बाजार से एक बाइक भी चोरी कर ली गई।
पहला मामला
पहली घटना शहपुरा शराब दुकान के पास केथरा मोहल्ला कॉलोनी की है। यहां शिक्षक अरविंद सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ तेरहवीं में शामिल होने सागर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी का लॉकर उखाड़ा और करीब 10 से 11 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 45 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। शाम करीब 4 बजे पड़ोसी ने मकान का गेट खुला देखा और पीड़ित को सूचना दी।
दूसरा मामला
दूसरी चोरी ओम शांति मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 में हुई। यहां रहने वाले दशरथ विश्वकर्मा फर्नीचर का काम करने गए थे और उनकी पत्नी निर्मला विश्वकर्मा पूजन के लिए मायके चली गई थीं। शाम करीब 6 बजे लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी अस्त-व्यस्त पड़ी है। चोर घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सोने के बाले, चांदी का करधन और नगदी चोरी कर ले गए।
वाहन चोर भी सक्रिय
इसी बीच बाजार क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायत पर शहपुरा पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।