Jabalpur News: उड़द-मूंग चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकवारा में उड़द और मूंग की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों ने चोरी की गई फसल को बेचकर रकम उड़ा दी थी। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और वाहन बरामद किया है।

मनकवारा निवासी भगवानदास पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उसके घर से 30 क्विंटल उड़द और मूंग चोरी कर ले गए। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों की तलाश में जुट गई।

पुलिस की जांच में सामने आया कि सचिन केवट, परमूलाल केवट और जितेंद्र केवट ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने चोरी का माल बेचकर जो रकम प्राप्त की थी, उसका एक हिस्सा खर्च कर दिया जबकि शेष राशि उनके पास से जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 81 हजार 500 रुपए नकद और एक लोडिंग वाहन जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post