Jabalpur News: नकली सोने की माला गिरवी रखकर 7 लाख की ठगी, विजयनगर थाने में मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र में दो ठगों ने एमपीईबी से रिटायर्ड बुजुर्ग को नकली सोने की माला गिरवी रखकर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

एकतानगर विजयनगर निवासी प्रकाश नारायण दुबे (64 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एमपीईबी से रिटायर्ड हैं और उनके बच्चे कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं। 25 और 26 जुलाई को दो युवक उनकी दुकान पर सामान लेने आए। 27 जुलाई को फिर वही युवक पहुंचे और बोले कि उनकी मां की तबीयत खराब है और पैसों की जरूरत है। उन्होंने सोने की गुरिया वाली माला गिरवी रखने की बात कही और जांच कराने पर वह सोना निकला।

ऐसे किया 7 लाख का सौदा

1 अगस्त को आरोपियों ने फोन कर बताया कि उनके पास लगभग 15 तोला सोना है और उन्हें 7 लाख रुपये चाहिए।

दुबे बैंक से पैसा निकालकर दीनदयाल चौक पहुंचे, जहां दोनों युवक मिले और उन्होंने उन्हें सोने जैसी माला दी। दुबे ने उन्हें 7 लाख रुपये नगद दे दिए।

नकली निकला सोना

घर पहुंचने के बाद जब दुबे को शक हुआ तो उन्होंने ज्योति गोल्ड एंड सिल्वर लैब में माला की जांच कराई। जांच में सामने आया कि वह माला पीतल की बनी हुई थी। इसके बाद दुबे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

विजयनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post