दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा और तिलवारा क्षेत्र के मंदिरों में पुजारी का भेष धारण कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चुराए गए चांदी के 2 मुकुट, चरण पादुका, छत्र, हार और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में छत्रपाल सिंह ठाकुर (40), चुन्नुलाल दाहिया (30) और विजय सोनी (48) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गंगानगर स्थित लाल बिल्डिंग में दबिश देकर छत्रपाल और चुन्नुलाल को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पुजारी का वेश धारण कर तिलवारा के आई तुलजा भवानी मंदिर और शहपुरा के जगदंबा मंदिर से चांदी के आभूषण चोरी करने की बात कबूल की। दोनों ने बताया कि चोरी का माल उन्होंने विजय सोनी को बेचा था।
पुलिस ने विजय सोनी को भी अभिरक्षा में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला, जयशंकर चौहान और आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।