Jabalpur News: कार सवार बदमाशों ने पत्रकार को घेरकर पीटा, बोले - बहुत बड़ा पत्रकार बनता है रे तू......

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात बदमाशों ने एक पत्रकार को पेट्रोल पंप के पास रोककर बुरी तरह पीट दिया। घायल पत्रकार सुनील सेन (36) को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हमलावर बिना नंबर की नीली स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे और पहले से रैकी कर रहे थे।

पुलिस को दिए प्राथमिक बयान में पत्रकार सुनील सेन ने बताया कि वे कवरेज के सिलसिले में मेडिकल अस्पताल गए थे। रात करीब 1:20 बजे जब वे बाइक से घर लौट रहे थे और पिसनहारी की मडिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी अचानक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को कट मारते हुए रोका। कार से चार युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे – "बहुत बड़ा पत्रकार बनता है रे तू, कई बार फोन कर चुके हैं कि बैठकर बात कर ले, लेकिन तू समझता नहीं है।"

सुनील के विरोध करने पर सभी बदमाश एकराय होकर उन पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की। हमले में पत्रकार के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर जुटे। भीड़ को देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मेडिकल की ओर भाग निकले।

गढ़ा थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित पत्रकार का किसी डॉक्टर से विवाद हुआ था। पत्रकार का आरोप है कि डॉक्टर अमित खरे ने ही अपने खास गुर्गों से हमला कराया। हमलावरों के पास देशी कट्टा भी था।

गढ़ा पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में डॉक्टर की भूमिका की भी जांच होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post