Jabalpur News: थाना परिसर के मंदिर में दिनदहाड़े चोरी, हार, मुकुट और छत्र गायब

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है कि उनके ही थाना परिसर में बने मां जगदम्बा मंदिर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश और हैरानी का माहौल है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि जब थाना परिसर में चोरी हो सकती है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहपुरा थाना परिसर की बाउंड्री वॉल के अंदर स्थित भव्य जगदम्बा मंदिर में प्रतिदिन पूजन-अर्चन होता है। पुजारी पंडित नंदू शर्मा ने बताया कि बीती दोपहर करीब 1:30 बजे भोग लगाकर वे घर चले गए थे। शाम को संध्या आरती के लिए लौटे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था और अंदर भगवती का हार, मुकुट, छत्र समेत अन्य कीमती सामग्री चोरी हो चुकी थी। वहीं पूजन सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी मिली।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दिनदहाड़े चोरी होने के बावजूद थाना परिसर में मौजूद पुलिस स्टाफ को भनक तक नहीं लगी।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

पुलिस ने जांच के दौरान थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दोपहर करीब 3:15 बजे एक संदिग्ध युवक हाथ में थैला लिए दिखाई दिया। शहपुरा पुलिस ने संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई सामग्री बरामद कर ली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post