Jabalpur News: नगर निगम मुख्यालय के सामने चलती कार में लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज रविवार सुबह नगर निगम मुख्यालय (जेएमसी) के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, मुख्यालय के सामने से गुजर रही एक कार क्रमांक सीजी 07 बीसी 0559 के बोनट में अचानक आग लग गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें दिखाई देने लगीं। चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया और बाहर निकल आया। वहीं मौके पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।

इसी दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और बिना देर किए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो कार पूरी तरह जल सकती थी और आसपास खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने चालक की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post