MP News: बरसात में पन्नी तानकर किया अंतिम संस्कार: मातौल गांव आज भी मुक्तिधाम से वंचित

दैनिक सांध्य बन्धु टीकमगढ़। जिले की मातौल ग्राम पंचायत के लोगों को आज भी अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट (मुक्तिधाम) की सुविधा नहीं मिल पाई है। नतीजा यह है कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को अपने परिजनों का संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को 87 वर्षीय रामस्वरूप तिवारी का निधन हुआ था। रविवार को लगातार हो रही बारिश के बीच जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तो परिजनों को चिता के ऊपर पन्नी डालकर संस्कार करना पड़ा। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई।

ग्रामीणों की पीड़ा

गांव के निवासी लाखन सिंह ने कहा कि “बचपन से अब तक हमने यहां मुक्तिधाम नहीं देखा। कई बार सरपंच बदले लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।” ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल मुक्तिधाम का निर्माण कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post