Jabalpur News: रसल चौक में शराब दुकान के गुंडों का तांडव, पुलिस के सामने डोसा दुकान कर्मचारियों की पिटाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्त रसल चौक पर रविवार सुबह दबंगई का खुला खेल देखने को मिला। देसी-अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालक से जुड़े कुछ युवकों ने बगल की डोसा दुकान के कर्मचारियों को पुलिस के सामने बेरहमी से पीट दिया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग युवक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में साफ दिखता है कि शराब दुकान से जुड़े युवक डोसा दुकान के कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीट रहे हैं। आसपास मौजूद लोग दहशत में नजर आए, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान संचालक और उनके लड़के लंबे समय से इलाके में दबंगई कर रहे हैं। तय कीमत से ज्यादा पर शराब बेचना, देर रात तक अवैध अहाता चलाना और आए दिन विवाद खड़ा करना उनकी आदत बन चुकी है। इस घटना ने एक बार फिर जबलपुर शहर में बढ़ रही गुंडागर्दी और अवैध गतिविधियों की पोल खोल दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post