MP News: 'मौर' विसर्जित करने गईं दो सहेलियां डूबीं, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर जिले के घाटीगांव सर्कल के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा गांव में  सुबह बड़ा हादसा हो गया। भाई की शादी का मौर विसर्जित करने गईं पांच किशोरियां खदान में भरे पानी में डूबने लगीं। इनमें से दो गहरी दोस्त—17 वर्षीय सपना बंजारा और 16 वर्षीय ज्योति बंजारा की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सहेलियों को पास से गुजर रहे 12 वर्षीय किशोर अंकित ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया।

घटना सुबह करीब 6 बजे की है। मौर विसर्जन के बाद सभी सहेलियां तालाब रूपी खदान में नहाने लगीं, तभी एक किशोरी का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने की कोशिश में सभी पांचों सहेलियां डूबने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद अंकित ने तुरंत उनकी साड़ी पानी में फेंकी। तीन किशोरियों ने उसे पकड़ लिया और अंकित उन्हें खींचकर बाहर ले आया। लेकिन सपना और ज्योति पानी की गहराई में चली गईं।

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। शाम तक सर्चिंग के बाद दोनों के शव बरामद हुए। थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान ने बताया कि हादसा एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post