MP News: 14 साल की छात्रा ने लगाई फांसी, माता-पिता के तलाक के बाद डिप्रेशन में थी, दादा ने देखा फंदे पर लटका शव

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। रविवार शाम 14 वर्षीय स्कूली छात्रा रेचल खुशलानी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार, छात्रा अपने दादा-दादी के साथ ओम नगर कॉलोनी, लालघाटी में रहती थी। रविवार सुबह पिता काम पर चले गए थे और घर में दादा-दादी के साथ वह अकेली थी। शाम को जब दादा ने उसके कमरे में झांका तो वह फंदे पर लटकी हुई मिली। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को शुरुआती पूछताछ में छात्रा के दादा ने बताया कि माता-पिता के तलाक के बाद रेचल बेहद गुस्सैल और चिड़चिड़ी रहने लगी थी। वह तनाव में रहती थी और अधिकतर अकेली रहती थी।

कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post