दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। आगरा से झांसी जा रही मंगला एक्सप्रेस से निवाड़ी निवासी 40 वर्षीय पप्पू राठौर चलती ट्रेन से गिर गए। हादसा सुबह 11:45 बजे हुआ। गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें उठाकर ट्रैक से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्री को एंबुलेंस से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार उनके हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।
जीआरपी आरक्षक रक्षपाल धाकड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पप्पू राठौर ट्रेन के गेट पर बैठे थे। पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए। फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Tags
madhya pradesh
